मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर। एमआईटी पीएसएस के अधीन बैरिया बस स्टैंड फीडर में 11 हजार वोल्ट के दो तार के आपस में सटने से शनिवार को ब्रेक डाउन हो गया। इससे बैरिया बस स्टैंड, चांदनी चौक, राहुल नगर आदि मोहल्ले की बिजली करीब डेढ़ घंटे गुल रही। सुबह-सुबह बिजली नहीं हरने से 10 हजार से अधिक की आबादी को परेशानी झेलनी पड़ी। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह साढ़े छह बजे ट्रिपिंग के बाद बिजली कट गई। इसकी जानकारी होने पर विद्युत मानव बल ने पेट्रोलिंग कर ब्रेक डाउन को दूर किया। फिर सुबह करीब आठ बजे बिजली आयी। कई इलाकों में ट्रिपिंग: पूरे दिन शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली की ट्रिपिंग होती रही। इससे मिठनपुरा, मालीघाट, अमरूद बगान, जेल रोड, दिघरा, रामदयालुनगर, भिखनपुरा, दादर, चंदन बखरी, अहियापुर, दामोदरपुर, बैरिया, पठान टोली, पाठक टोला आदि मोहल्ले...