पटना, अगस्त 9 -- यातायात पुलिस ने बैरिया बस स्टैंड पर शनिवार को विशेष अभियान चलाया। इस दौरान पेडिंग चालान वाली सात बसें जब्त कर ली गईं। वहीं, वरीय पुलिस अधिकारी ने यातायात पुलिसकर्मियों को यातायात नियमों को तोड़ने वाले बस चालकों के खिलाफ कड़ाई से कार्रवाई करने को कहा। चालकों की मनमानी की जानकारी पुलिस कर्मी बस मालिकों से भी साझा करेंगे। एसपी ट्रैफिक ने पुलिस कर्मियों को 10 दिन तक विशेष जांच अभियान चलाने के निदेश दिए। ट्रैफिक एसपी (यातायात) बैरिया इलाके में यातायात संबंधी समस्याओं को लेकर शनिवार की शाम को बैरिया बस स्टैंड और मसौढ़ी मोड़ निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने आम लोगों से बातचीत भी की। लोगों ने बस चालकों द्वारा मनमानी और जाम की शिकायत पुलिस अधिकारी से की। इसके बाद यातायात पुलिस ने सोमवार से बस चालकों के खिलाफ 10 दिन का व...