मुजफ्फरपुर, जून 10 -- मुजफ्फरपुर। बैरिया बस स्टैंड के पास सोमवार की देर रात करीब पौने एक बजे अज्ञात वाहन की ठोकर से 11 केवीए लाइन का बिजली पोल टूट गया। इससे दामोदरपुर और बैरिया फीडर की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। ब्रह्मपुरा, राहुल नगर, दामोदरपुर, बैरिया, पठान टोली, चांदनी चौक, लक्ष्मी चौक इलाके की बिजली ठप हो गई। गर्मी से लोग परेशान रहे। इधर, पोल टूटने की सूचना के बाद एमआईटी पीएसएस के मानव बल पोल को दुरुस्त करने में जुट गए हैं। रात दो बजे के बाद आपूर्ति शुरू होने की संभावना जताई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...