मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। स्मार्ट सिटी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल बैरिया बस टर्मिनल के निर्माण की रफ्तार कागज पर ही काफी तेज है, जबकि हकीकत इससे इतर है। इसका नतीजा है कि फाइल में तो 48 फीसदी काम हो गया पर जमीन पर ग्राउंड फ्लोर भी अधूरा है। हाल ही में निगम बोर्ड के सामने एमएससीएल ने 48 फीसदी काम होने की जानकारी दी, जबकि वर्तमान में ग्राउंड फ्लोर का काम भी अधूरा है। इसको लेकर स्मार्ट सिटी के दावों पर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, बस टर्मिनल के 137.79 करोड़ के बजट को कम कर 51 करोड़ कर दिया गया था। इसके बाद बाद चार मंजिल टर्मिनल भवन के बदले बेसमेंट व ग्राउंड फ्लोर तक के निर्माण का निर्णय लिया गया था। पहले चरण के इस काम को मार्च 2025 तक पूरा करना था। हालांकि, जुलाई के दूसरे सप्ताह तक ग्राउंड फ्लोर का काम भी पूरा नहीं हुआ ...