गोपालगंज, मई 16 -- अनाज, बर्तन, कपड़े, फर्नीचर समेत लगभग एक लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान दो मवेशी भी आग की चपेट में आने से झुलस गए,चूल्हे की चिंगारी से लगी आग उचकागांव। एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बैरिया दुर्ग गांव में गुरुवार को एक पलानी में आग लग जाने से पलानी और बखार में रखे अनाज सहित हजारों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। जानकारी के अनुसार, बैरिया दुर्ग गांव निवासी तुलसी चौधरी के घर में गुरुवार को परिवार के लोग पलानी में पशुओं के लिए लकड़ी के चूल्हे पर चारा पका रहे थे। इसी दौरान चूल्हे की चिंगारी से पलानी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पलानी और पास स्थित बखार को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें रखे अनाज, बर्तन, कपड़े, फर्नीचर समेत लगभग एक लाख रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई...