मुजफ्फरपुर, मई 10 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता अगले 14 व 15 मई को अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल के शहादत दिवस पर बैरिया गोलंबर पर दो दिवसीय कार्यक्रम होगा। उसके पहले गोलंबर पर शहीद पार्क में लगे वाटर फाउंटेन को चालू करने की मांग अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल स्मृति समारोह के सचिव अरुण कुमार शुक्ला ने की है। कहा कि 10 साल से पानी की सप्लाई नहीं होने से फाउंटेन खराब पड़ा है। इसको लेकर डीएम व अन्य अधिकारियों को जानकारी देने के बावजूद उचित कदम नहीं उठाया गया। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से भी इसका काम नहीं हुआ। कहा कि जनवरी में नगर विकास मंत्री नीतिन नवीन ने गोलंबर पार्क को नगर निगम के द्वारा गोद लेने की घोषणा की थी। लेकिन, अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...