किशनगंज, जून 10 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के खनियाबाद पंचायत अंतर्गत बैरिया गांव वार्ड नंबर 10 में रविवार की शाम गांव के निवासी कैयूम आलम के घर में अचानक आग लगने से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। घटना इतनी तेजी से घटी कि लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही आग की लपटों ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने जान की परवाह किए बिना बाल्टी और डिब्बों से पानी डालकर आग बुझाने की भरपूर कोशिश की। महिलाएं चीत्कार कर रोने लगीं, बच्चे सहम गए, और चारों ओर चीख-पुकार मच गई। गांव वालों की सूझबूझ और तत्परता के बावजूद आग बेकाबू होती जा रही थी। फतेहपुर अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी - कैयूम आलम का पूरा घर, सामान, कपड़े...