बलिया, जनवरी 7 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के किसी भी साधन सहकारी समिति पर एक पखवाड़े से डीएपी उपलब्ध नहीं है। जबकि यह समय आलू व गेहूं की फसल में खाद देने के लिए पिक समय माना जाता है। लाचारी में किसान महंगे रेट पर खुले बाजारों से डीएपी खरीदने को लाचार हैं। जहां अधिक पैसा खर्च करने के बाद भी क्वालिटी की कोई गारंटी नहीं है। तहसील के बैरिया और मुरलीछपरा ब्लॉक में कुल 13 साधन सहकारी समितियां है, जिसमें बैरिया, कोटवां, मधुबनी, चाई छपरा, श्रीनगर, हनुमानगंज, दयाछपरा, टेंगरही, बलिहार, भगवानपुर, दोकटी, शिवपुर कपूर दियर, कर्ण छपरा व चांद दियर शामिल है। कोटवां के सचिव अलीमुद्दीन ने बताया कि क्षेत्र के किसी भी साधन सहकारी समिति पर एक पखवाड़े से डीएपी नहीं है। बैरिया कस्बा के किसान अशोक वर्मा, परशुराम यादव, विजय यादव, सुरेश शर्मा व मिर्ज...