बगहा, मई 11 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। बैरिया प्रखंड के दियारा वाले इलाकों में पहले सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली दी जाती थी लेकिन अब पहली बार सीधे पोल तार के माध्यम से बिजली दी जाएगी। इन दियारावर्ती क्षेत्र में पहली बार बिजली का दीदार होगा। लोग बिजली का उपयोग कर सकेंगे। दियारा के जिस क्षेत्र में बिजली पहुंचेगी उसमें बैजुआ पंचायत का सभी तथा सूर्यपुर का एक गांव शामिल है। बताया जाता है कि यहां पहले सोलर के माध्यम से बल्ब जलता था। अब बिजली की रोशनी से गांव रोशन होगा। इसके लिए विभागीय कवायद तेज कर दी गई है। पोल लगाने का काम शुरु हो गया है। कार्यपालक अभियंता मनीष शाक्य ने बताया कि करीब एक हजार पीसीसी पोल लगाया जाना है। जिसके माध्यम से इन इलाकों में बिजली दी जाएगी। करीब छह माह का वक्त इसमें लगेगा। इसके बाद लोगों को बिजली मिलने लगेगी। गौरतलब है ...