बलिया, जनवरी 21 -- बलिया, संवादाता। कलक्ट्रेट सभागार में जिला नगरीय विकास अभिकरण, नगर विकास विभाग एवं जल निगम (नगरीय) की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने नगर पंचायत बैरिया में वर्ष 2023-24 के तहत कराए जा रहे कार्यों के अब तक अधूरे रहने पर कड़ी नाराजगी जताई और कार्य को तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिया। कहा कि जिन स्थानों पर भूमि की उपलब्धता नहीं हो पा रही है, उसकी लिखित रूप से रिपोर्ट प्रस्तुत करें। नगर पंचायत बेल्थरारोड में जलापूर्ति योजना के तहत कार्य प्रारंभ कराने हेतु चिन्हित स्थल पर बाढ़ का पानी जमा होने की जानकारी पर डीएम ने तत्काल पानी निकलवाकर कार्य शुरू कराने के निर्देश दिया। मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत नगर पंचायत नगरा में सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य एवं पेयजल योजना के तहत नगर पंचायत चितबड़ागांव, नगरा ...