बलिया, अप्रैल 18 -- बेल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के पकड़ी गांव की रहने वाली दो महिलाओं को शुक्रवार को बिल्थरारोड बस स्टेशन के पास शातिर उचक्कों ने अपना शिकार बनाया। लाखों रुपए मूल्य के गहनों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। बताया जाता है कि प्रेमा सिंह व आशा सिंह अपने गांव पूर-पकड़ी से मऊ जिले के मधुबन स्थित रिश्तेदारी में जा रही थीं। बेल्थरारोड बस स्टेशन पर दो अज्ञात युवक उनके पास आए। खुद को उनका मददगार बताते हुए डराने लगे कि स्टेशन के आसपास चोर-उचक्के घूम रहे हैं, जो उनके गहनों और पैसों को छीन सकते हैं। युवकों की बातों में आकर महिलाओं ने सोने की पांच अंगूठी, सोने की एक चेन, एक जोड़ी झुमका व एक मंगलसूत्र बैग में रख दिए। महिलाओं द्वारा गहनों को बैग में रखने के बाद युवक अपनी जेब से बार-बार रुमाल निकाल कर महिलाओं के चेहरे के पास फटकारने ल...