बलिया, जून 25 -- बलिया, संवाददाता। बैरिया पुलिस ने एक बोरी में 100 पाउच (20 लीटर) शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से एक बाइक भी बरामद की गयी। एसआई परमात्मा मिश्र हमराहियों के साथ किसी मामले की विवेचना में मठधज्जूगिरी गांव में थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बाइक सवार दो लोगों को पकड़ा। उनकी पहचान भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ सरैया थाना के जानकी बाजार वार्ड नम्बर पांच निवासी आकाश यादव तथा उमेश यादव के रूप में हुई। उनके पास से बिहार नम्बर की एक बाइक भी पकड़ी। आरोपियों को जेल भेजने के साथ ही पुलिस ने बाइक को सीज कर दिया। पुलिस टीम में एसआई के साथ उमेश कुमार यादव, विनय विश्वकर्मा व गिरीश चन्द्र निषाद थे। उधर, दुबहड़ पुलिस ने 96 पाउच (19 लीटर) शराब के साथ रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अहिरपुर निवासी अनिल राजभर को जनेश्वर मि...