मुजफ्फरपुर, जुलाई 2 -- मुजफ्फरपुर, वसं। शहरी विद्युत प्रमंडल दो से जुड़े बैरिया 11केवी फीडर में तकनीकी खराबी आने के कारण बुधवार की शाम आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई। इस कारण फीडर से जुड़े करीब एक दर्जन मोहल्ले के लोगों को परेशानी हुई। देर शाम तक बिजली विभाग के अधिकारी फॉल्ट का पता लगाने में जुटे हुए थे। चांदनी चौक स्थित पाठक कॉलोनी के रहनेवाले कामेश्वर नाथ पांडेय ने बताया कि बिजली शाम सात बजे चली गई। नौ बजे तक आपूर्ति शुरू नहीं होने पर स्थानीय जेई को फोन करने पर कोई जवाब नहीं मिला। जयप्रकाश नगर के रहनेवाले जीतेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने भी ऐसी ही बात कही। इस संबंध में शहरी विद्युत प्रमंडल दो के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि फॉल्ट के कारणों का पता लगाया जा रहा है। रात 12 बजे के आसपास बिजली आपूर्ति फिर से चालू होने की संभावना है...