मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लेनिन चौक स्थित संत फ्रांसिस असीसी चर्च की ओर से क्रिसमस को लेकर मंगलवार से कैरोल सिंगिंग शुरू हुआ। चर्च के फादर विकास विजय ने बताया कि पहले दिन बैरिया, कांटी और मेडिकल कॉलेज में कैरोल गाया गया। कैरोल सिंगग के माध्यम से प्रभु यीशु के आगमन का संदेश दिया जाता है। इसमें मुख्य रूप से फादर विजय, सुनील, अनुराग, मानसी, सानिया, सिमरन, शांति, रंजना, ईना सिस्टर, रीता सिस्टर, अनीता सिस्टर, फिलो पूनम आदि लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रभु के जन्म के संदेश को लोगों को सुनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...