मथुरा, नवम्बर 7 -- बुधवार देर रात बाद कट पर चेकिंग के लिए लगाये पुलिस के बैरियर को तोड़कर ट्रक चालक भाग निकला। पीछा करने पर ट्रक चालक ने पुलिस की गाड़ी में भी टक्कर मार दी। जिससे थानाध्यक्ष और दरोगा बाल-बाल बच गये। बाद में पुलिस ने महुअन टोल के आगे ट्रक लगाकर ट्रक चालक को पकड़ लिया। उसके खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की गयी है। बुधवार रात आगरा की ओर जाम की स्थिति के चलते पुलिस कंट्रोल से संदेश प्रसारित हुआ कि मथुरा से आगरा की ओर आने वाले वाहनों को बरेली हाइवे से डायवर्ट कर दिया जाए। इसको लेकर रिफाइनरी पुलिस बरेली हाइवे के निकट बाद कट के समीप बैरियर लगा कर वाहनों को आगरा की ओर जाने से रुकवाते हुए बरेली हाइवे होकर भिजवा रही थी। सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि देर रात मथुरा की ओर से जा रहे ट्रक को रुकवाने का प्रयास किया तो ट्रक चा...