उरई, दिसम्बर 25 -- उरई। भगत सिंह चौराहे से टाउन हॉल तक की गई बैरिकेडिंग लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी है। जहां वीआईपी गाड़ियों के लिए बैरिकेडिंग खोल दी जाती है और आम लोगों को 200 मीटर अतिरिक्त चक्कर लगाकर बाजार जाना पड़ता है। लोगों का कहना है कि भगत सिंह चौराहे से टाउन हॉल तक लगाए गए बैरिकेडिंग से दिन भर जाम की स्थिति बनती है। 15 दिनों से ट्रैफिक पुलिस ने भगत सिंह चौराहे से टाउन हॉल के बीच डिवाइडर में बने कट बंद कर दिए हैं, इससे वाहन चालकों को टाउन हॉल की ओर जाकर वापस भगत सिंह चौराहे तक आना पड़ता है। इसके बाद बाजार की ओर जा पाते हैं, इससे यातायात का दबाव और अधिक बढ़ जाता है। वीआईपी वाहनों के आने पर यातायात पुलिस बैरिकेडिंग खोल देती है, इससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं होती जबकि आम जनता को जाम में फंसकर लंबा चक्कर काटना पड़ता है।...