सीतामढ़ी, अगस्त 7 -- सीतामढ़ी। पुनौरा थाना क्षेत्र के बाजार चौक पर मंगलवार की देर शाम बैरिकेट से जुगाड़ गाड़ी को पार करने से रोकने पर गाड़ी के चालक ने हमला कर ड्यूटी पर तैनात चौकीदार को जख्मी कर दिया। जख्मी की पहचान नंद किशोर राय के रूप में की गई है। सूचना मिलने पर संध्या गश्ती दल के पदाधिकारी एएसआई धर्मेंद्र कुमार सिंह वहां पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के कोट बाजार गणिनाथ मंदिर निवासी सुरज कुमार के रूप में की गई है। एएसआई ने बताया कि पुनौरा मंदिर में होने वाले कार्यक्रम को लेकर शहर व आसपास के चौक-चौराहों पर सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर बेरिकेटिंग की गयी है। इसी दौरान आरोपी जबरदस्ती बेरिकेटिंग तोड़कर आगे बढ़ना चाह रहा था। चौकीदार द्वारा मना करने पर उसके साथ तू-तू, मैं-मैं करने लगा। बाद में सि...