देवरिया, सितम्बर 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। यूपी-बिहार बार्डर पर स्थित बनकटा थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग चेकपोस्ट के बैरिकेडिंग तोड़ने के मामले में 20 दिन का समय गुजर जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ है। बैरिकेडिंग तोड़ने वालों की गिरफ्तारी तो दूर, पुलिस अभी तक उनकी पहचान तक नहीं कर पाई है। हालांकि पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर लेने का दावा कर रहे हैं। बनकटा थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग चेकपोस्ट के रास्ते आए दिन शराब तस्करी समेत अन्य सामानों की तस्करी होने की शिकायतें मिलती रहती है। चेकपोस्ट पर पुलिसकर्मी भी तैयार रहते हैं। 24 अगस्त की सुबह छह बजे चेकपोस्ट पर तीन पुलिसकर्मी तैनात थे, इस बीच तेज गति से सोहनपुर की तरफ से दो पिकअप, एक डीसीएम तेजी से आए। पुलिस कर्मियों ने वाहनों को रोक कर जांच के लिए बैरिकेडिंग किय...