प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 22 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। बाबा घुइसरनाथ धाम में कांवरियों की भीड़ का दबाव बढ़ने पर बैरिकेडिंग टूट गई। भीड़ बेकाबू होने पर पुलिस ने कांवरियों पर लाठी चला दी। कांवरियों पर पुलिस के लाठी चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सावन के सोमवार को जलाभिषेक के लिए बाबा घुइसरनाथ धाम में रविवार शाम से ही कांवरियों की भीड़ जुटने लगी थी। सोमवार को भोर में भीड़ बेकाबू हुई तो वहां बैरिकेडिंग टूट गई। दो कांवरिये कुंडा के 32 वर्षीय संजय यादव और रायबरेली सलोन के 28 वर्षीय विजय मौर्य वहां गिरकर घायल हो गए। पीछे कांवरियों की भीड़ आगे बढ़ने लगी तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने लाठी चलाकर लोगों को पीछे किया। कांवरियों पर लाठी चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करत...