भागलपुर, नवम्बर 8 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शुक्रवार को जब तेजस्वी यादव नाथनगर के भतौड़िया से जनसभा को संपन्न करके वापस अपने हेलीकॉप्टर के ऊपर चढ़े तो बैरिकेडिंग के ऊपर से छलांग लगाकर एक समर्थक सीधे हेलीपैड के नजदीक कूद गया और तेजस्वी के हेलीकॉप्टर के नजदीक पहुंच गया। सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने युवक की करतूत देखी तो वे हतप्रथ रह गए। पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़ने के लिए हेलीकॉप्टर के नजदीक खदेड़ा तो युवक जहां-तहां भागने लगा। इसके बाद तीन चार पुलिसकर्मी एक साथ हुए और युवक को पकड़कर सीधे उठा लिया और बैरिकेडिंग के बाहर निकाल दिया। तेजस्वी ने नाथनगर के भतौड़िया में मात्र दस मिनट ही समय दिया। बड़ी संख्या लोग तेजस्वी की एक झलक पाने के लिए बेताब थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...