बस्ती, अप्रैल 15 -- बस्ती। बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर सोनहा कस्बे में बड़े वाहनों को रोकने के लिए हुई बैरिकेडिंग पर हंगामा हो गया। आंबेडकर जयंती पर सल्टौआ क्षेत्र की तरफ से पिकअप पर डीजे लादकर निकल रहे जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में बैरिकेडिंग को गिरा दिया। इसके बाद पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए आगे निकल गए। सूचना पर पुलिस फोर्स संग पीएसी के जवान भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद फिर से बैरिकेडिंग लगाया गया। साथ ही मौके पर मौजूद भीड़ को भी हटाने लगे तो आक्रोशित लोग धरने पर बैठने की धमकी देने लगे, किसी तरह पुलिस ने मामला शांत कराया। डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर सोनहा थानाक्षेत्र में हसनपुर, रमवापुर, बिहरा जंगल भिरिया आदि गांव से भीड़ सोनहा स्थित बौद्ध विहार मेले में आ रही थी। इसको नियंत्रित करने के लिए स्थानीय पुलिस...