मेरठ, जुलाई 8 -- सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के बाद सभी नेता पाबली खास रोड स्थित आम के बाग में दावत के लिए पहुंचे। जाम को देखते हुए पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों के लिए बाग से पहले ही जगह बनाई थी। पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं के वाहनों को बैरिकेडिंग से पहले ही रुकवा दिया, जबकि वीआईपी काफिले को अंदर जाने दिया। सीओ सरधना संजय जायसवाल ने राष्ट्रीय लोकदल के सिवाल ख़ास विधायक गुलाम मोहम्मद और भाजपा नेता अजय भराला की गाड़ी को भी रोक दिया। रालोद विधायक ने काफी देर तक इंतजार करने के बाद प्रोटोकॉल का हवाला दिया लेकिन सीओ सरधना ने उन्हें बैरिकेडिंग से आगे नहीं जाने दिया। इस बात को लेकर रालोद विधायक गुस्सा हो गए और उनकी सीओ सरधना से तीखी नोकझोंक हो गई। विधायक के काफिले ने वापस अपनी गाड़ी मोड़ ली तब जाकर सीओ सरधना संजय ...