बरेली, दिसम्बर 3 -- यूपी के बरेली में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के करीबी सरफराज वली खां के एवान-ए-फरहत और राशिद खां के गुड मैरिज हॉल बारातघर पर दूसरे दिन भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। दो बुलडोजर और एक पोकलेन मशीन के जरिए दोनों अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया गया। इससे पहले मंगलवार को बीडीए की टीम ने दोनों बारातघरों के 40 फीसदी हिस्से को तोड़ा था। बुधवार को दोनों बारातघरों का बाकी अवैध निर्माण भी ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई से पहले बैरिकेडिंग कर रास्ता रोक दिया था। बरेली में 26 सितंबर को हुए बवाल के आरोपियों पर पुलिस की कार्रवाई के साथ ही अवैध संपत्तियों पर भी सख्ती जारी है। बीडीए ने बुधवार को मौलाना तौकीर रजा के करीबी सूफी टोला निवासी सपा नेता सरफराज वली खां और राशिद खान के बारातघरों पर दूसरे दिन भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। बुध...