चंदौली, अगस्त 20 -- शिकारगंज, हिन्दुस्तान संवाद। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) और उसके जन संगठनों ने बैराठ फॉर्म की जमीन को लेकर मंगलवार की दोपहर निकाले प्रतिरोध और दखल मार्च निकाला। जिसकों पुलिस प्रशासन ने रोक दिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर नारेबाजी की। भाकपा(माले) जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने कहा चकिया तहसील क्षेत्र के शिकारगंज इलाके में सीलिंग प्रक्रिया के तहत अतिरिक्त घोषित बैराठ फॉर्म की भूमि के संबंध में पिछले कई सालों से आंदोलन किया जा रहा है। बैराठ की परती जमीन पर किसी भी पक्ष द्वारा खेती किए जाने से तत्कालीन उपजिलाधिकारी तथा तहसीलदार चकिया रोक रहे है। लेकिन बिना मामले के निस्तारण के ही तीसरे व्यक्ति को उक्त परती में दो बीघा जमीन खेती के लिए दिया गया है। कहा लंबे समय से चले आ रहे बैराठ फार्म की...