बिजनौर, अक्टूबर 24 -- बैराज हेमराज कालोनी मार्ग पर अंडरपास निर्माण कराए जाने की मांग को लेकर जिला कार्यकारिणी सदस्य भाजपा व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नामित सदस्य मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर डा. मंजू चौधरी ग्रामीणों के साथ डीएम जसजीत कौर से मिलीं। भाजपा नेत्री डा. मंजू चौधरी शुक्रवार को ग्रामीणों के साथ डीएम जसजीत कौर से मिली और डीएम को दिए ज्ञापन में बैराज हेमराज कालोनी मार्ग पर अंडरपास निर्माण कराए जाने की मांग की। साथ ही उन्होंने अंडरपास निर्माण कराए जाने के लिए केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को अवगत कराने तथा त्वरित कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में कहा कि छह से सात महीने से ग्रामवासी धरना दे रहे हैं लेकिन अभी तक स्थायी समाधान नहीं हुआ है। ज्ञापन में कहा कि भारी वाहनों के बीच ट्रैक्टर ट्राली और भैंसा बुग्गी तथा स्थानीय क...