अमरोहा, अगस्त 27 -- गजरौला, संवाददाता। बिजनौर बैराज से 144807 क्यूसेक पानी और तिगरी गंगा की ओर छोड़ा गया है। इसके चलते मंगलवार को जलस्तर पांच सेमी बढ़ने के बाद 200.80 मीटर हो गया। तिगरी गंगा एक बार फिर से खतरे के निशान की तरफ बढ़ने लगी है। खादर क्षेत्र के कई गांवों के बाहरी तरफ पानी फिर से भर गया है। बाढ के हालात बने हैं। जिसके चलते ग्रामीणों की दिनचर्या प्रभावित रही है। बीते करीब दस दिन से तिगरी गंगा का जलस्तर स्थिर था। बिजनौर बैराज से रोजाना पानी छोड़ा जा रहा था लेकिन इससे ज्यादा पानी डिस्चार्ज होने की वजह से गंगा का जलस्तर 200.70 मीटर दर्ज किया जा रहा था लेकिन दो दिन में तिगरी गंगा का जलस्तर दस सेमी बढ़ा है। बाढ़ खंड विभाग के अनुसार मंगलवार को 144807 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। शीशोवाली, दारानगर, ढाकोवाली समेत कई गांवों के आसपास बाढ़ के...