बुलंदशहर, अगस्त 7 -- पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में बारिश के चलते सिंचाई विभाग द्वारा मंगलवार को बिजनौर बैराज से 236000 जल छोड़ा गया था। बुधवार की शाम को अनूपशहर क्षेत्र में पहुंचने लगा है। किस्से गंगा में बाढ़ का रूप विकराल होता जा रहा है। बुधवार को नगर के मुहल्ला गंगा द्वार तथा जाह्नवी प्लेटफार्म पर बाढ का पानी लगातार अंदर की ओर बढ़ रहा है। मुहल्ला मदार गेट में सीवर प्लांट से सटकर गंगा का पानी टकरा रहा है। जिससे सीवर प्लांट का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त होने की संभावना है। सिंचाई विभाग के एसडीओ अंकित कुमार ने बताया कि बुधवार की दोपहर बिजनौर बैराज से तीन लाख छियालिस हजार क्यूसेक जल छोड़ा गया है। जो संभवत शुक्रवार तक अनूपशहर पहुंचकर बाढ़ को विकराल बना सकता है। प्रशासन द्वारा गंगा तट पर बसे गांव अहार, मारगपुर, हसनपुर, कल्याणपुर, सिरोरा, तोरई, बच...