बिजनौर, अगस्त 11 -- मालन नदी का तटबंध टूटने से एनएच-34 बैराज रोड पर चार दिन पूर्व कई फीट पानी भर गया था। स्थिति बिगड़ने पर यातायात पुलिस ने एहतियातन इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद करा दिया था। रविवार को एनएच-34 से पानी पूरी तरह उतर गया है। जिसके बाद दोपहिया वाहनों का संचालन शुरू कर दिया है। जिससे आसपास गांव में रहने वालों ने राहत की सांस ली है। रविवार को एनएच-34 पर पानी उतरने के बाद रोड पर दोपहिया वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। रोड पर खूब दोपहिया वाहन दौड़ते नजर आए। प्रशासन का कहना है कि मार्ग की पूरी सफाई और मरम्मत के बाद ही सभी प्रकार के वाहनों के लिए इसे खोला जाएगा। वहीं, आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों ने राहत की सांस ली है कि मुख्य मार्ग पर धीरे-धीरे यातायात बहाल हो रहा है। यातायात प्रभारी नितिन मलिक ने बताया कि मार्ग से पा...