हल्द्वानी, अगस्त 17 -- हल्द्वानी, संवाददाता। गौला बैराज में सिल्ट बढ़ने से रविवार को जल संस्थान के फिल्टर प्लांट ठप रहे। चार घंटे तक प्लांट बंद होने से शाम को पेयजल की सप्लाई प्रभावित हुई। पेयजल नही मिलने पर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पडा। जिले के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण गौला नदी में सिल्ट बह कर बैराज में जमा हो रही है। रविवार को सिल्ट की मात्रा बढ़ने पर सुबह 11 बजे सिंचाई विभाग ने बैराज के सभी गेट खोल दिए। इससे जल संस्थान के फिल्टर प्लांट को पानी की आपूर्ति बंद हो गई। देर शाम तीन बजे प्लांट को दोबारा पानी मिलने पर प्लांट शुरू हो सका। इससे शहर के बाहरी क्षेत्रों तक पानी नहीं पहुंचने पर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता रविशंकर लोशाली ने बताया कि प्लांट बंद होने से पानी की आप...