बिजनौर, अगस्त 25 -- बिजनौर गंगा बैराज पुल पर एनएचएआई की विशेषज्ञ टीम ने गेट नंबर 21 के गार्डर को जैक से उठाकर क्षतिग्रस्त पेडिस्टल को मरम्मत की। गेट नंबर 20 के पेडिस्टल पर नए बेयरिंग सेट करने का कार्य भी जारी है। एनएचएआई की टीम ने गंगा बैराज पुल पर गैप खत्म होने से राहत की सांस ली है। दोनों गेटों के बीच अब सामान्य स्थिति में गैप 40 एमएम बन गया है। रविवार को टीम ने गेट नंबर 21 के गार्डर को जैक से ऊपर उठाया है। जर्जर हालत के पेडिस्टल की तोड़कर नये पेडिस्टल बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। गेट नंबर 21 के नये पेडिस्टल तैयार किए जा रहे है। वहीं गेट नंबर 20 पर बने पेडिस्टल पर बैयरिंग सेट करने का कार्य भी किया गया। एनएचएआई के एसडीओ आशीष शर्मा का कहना है कि मरम्मत कार्य चल रहा है। पुल चालू करने में अभी समय लगेगा। कुछ देर के लिए दुपहिया वाहनों को रो...