बिजनौर, अगस्त 25 -- बिजनौर। बिजनौर गंगा बैराज पुल पर एनएचएआई की विशेषज्ञ टीम ने गेट नंबर 21 के गार्डर को जैक से उठाकर दो पेडिस्टल का निर्माण किया है। जल्द मरम्मत की। गेट नंबर 21 के पेडिस्टल पर नए बेयरिंग सेट करने का कार्य जल्द किया जाएगा। सोमवार को एनएचएआई की विशेषज्ञ टीम ने गंगा बैराज पुल के गेट नंबर 21 के गार्डर को जैक से ऊपर उठाकर उसके दोनों पेडिस्टल का निर्माण किया है। गेट नंबर 21 के नये पेडिस्टल तैयार किए गए है। इन पेडिस्टल पर जल्द बैयरिंग सेट करने का कार्य कर दिया जाएगा। एनएचएआई के एसडीओ आशीष शर्मा का कहना है कि मरम्मत कार्य चल रहा है। जल्द पुल चालू होने की संभावना है। -- जल्द शुरू हो सकता है कारों का आवागमन पिछले करीब 17 दिन से बंद पड़ा एनएचएआई 34 बैराज मार्ग अब भी पूरी तरह सुचारू नहीं हो सका है। बैराज के गेट नंबर 20 और 21 के बीच आए...