बिजनौर, अगस्त 15 -- गंगा बैराज पुल बंद होने से आमजन को हो रही दिक्कतों को देखते हुए बिजनौर रोडवेज डिपो से यात्रियों को राहत देने की कोशिश की है। बिजनौर रोडवेज डिपो ने 15 अगस्त (आज) से प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक बिजनौर से बैराज तक प्रत्येक 30 मिनट के अंतराल पर निगम की बसें संचालित होंगी। यात्रियों को बैराज तक पहुंचाकर वहां से मेरठ, दिल्ली और मुजफ्फरनगर जाने वाली बसों में आगे की यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। गौरतलब हो कि करीब 12 दिन पूर्व गंगा बैराज पुल में गैप आने के चलते चार पहिया वाहनों को बंद कर दिया गया है। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली व मेरठ जाने वाली बसों को चांदपुर रूट से होेकर जाना पड़ रहा है। यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए वाहनों के प्रतिबंध के चलते मेरठ, दिल्ली और मुजफ्फरनगर म...