रिषिकेष, जुलाई 1 -- नगर निगम प्रशासन की ओर से बैराज मार्ग से ठेली, रेहड़ी और खोखा संचालकों को हटाने जाने पर क्षेत्रवासियों ने रोष जताया। उन्होंने नगर निगम प्रशासन पर एकतरफा कार्यवाही करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को प्रदर्शन किया। साथ ही बैराज मार्ग पर वेडिंग जोन के तहत दुकानदारों के लिए व्यवस्था करवाने की मांग उठाई। नगर निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने के बाद बैराज कॉलोनी के लोग नगर आयुक्त के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। पार्षद एडवोकेट अभिनव सिंह मलिक ने कहा कि वार्ड नंबर 27 बैराज मार्ग स्थित बैराज चौराहे पर क्षेत्रीय लोगों द्वारा पिछले 40 से व्यापार किया जा रहा है, जिन्हें अतिक्रमण के नाम पर नगर निगम प्रशासन द्वारा हटा दिया गया, जबकि पूरे ऋषिकेश शहर में जगह-जगह सड़कों के किनारे अतिक्रमण कर व्यापार किया जा रहा है। नगर निगम प्...