हल्द्वानी, सितम्बर 6 -- हल्द्वानी। बीते दिनों हुई बरसात से गौला बैराज में जमा सिल्ट को हटाने के लिए सिंचाई विभाग ने शनिवार को सुबह 10 बजे पानी की सप्लाई बंद कर दी। दोपहर 12.30 बजे सप्लाई शुरू होने के बाद शीशमहल फिल्टर प्लांट को शोधन के लिए पानी मिल पाया। इससे शहर क्षेत्र में दोपहर में कुछ देर तक पानी की सप्लाई प्रभावित रही, लेकिन शाम के समय में पानी की सप्लाई सामान्य हो गई। वहीं जल संस्थान की ओर से जिन क्षेत्रों में सप्लाई नहीं मिल पाई वहां टैंकरों के माध्यम से सप्लाई करवाई। जल संस्थान के ईई आरएस लोशाली ने बताया कि शनिवार को दमुवाढूंगा, कटघरिया और नारायणनगर क्षेत्र में टैंकरों से पानी बांटा गया। जबकि शहर क्षेत्र में फिल्टर प्लांट के माध्यम से पानी बांटा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...