गाजीपुर, सितम्बर 6 -- गाजीपुर, संवाददाता। कई दिनों के घटाव के बाद गंगा एक बार फिर से बढ़ने लगीं हैं। बैराजों से छोड़ा गया पानी पहुंचने से जलस्तर में दो सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वृद्धि देखने को मिल रही है। शुक्रवार की रात से ही जलस्तर में बढ़ोतरी शुरू हो गई, जो शनिवार को भी जारी है। केंद्रीय जल आयोग के मोहम्मद मेराज के अनुसार शनिवार दोपहर तीन बजे तक गंगा का जलस्तर 62.100 मीटर दर्ज किया गया। यह चेतावनी बिंदु को पार कर चुका है, हालांकि खतरा बिंदु से अभी नीचे बना हुआ है। जलस्तर में प्रति घंटे दो सेंटीमीटर की दर से वृद्धि हो रही है, जिससे प्रशासन की निगरानी भी बढ़ गई है। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग की टीम अलर्ट मोड में आ गई हैं। संभावित बाढ़ प्रभावित इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है। नदी के किनारे बसे गांवों में मुनादी कर लो...