गोपालगंज, जुलाई 23 -- मकान की सीढ़ी से नीचे उतरने के दौरान छुपे सांप ने डसा परिजनों में मचा कोहराम, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा फुलवरिया,एक संवाददाता श्रीपुर थाना क्षेत्र के सोनगढ़वा गांव में बुधवार की सुबह बैरागी टोला पंचायत के पूर्व मुखिया 61 वर्षीय देवेंद्र सिंह की सांप के काटने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। परिजनों ने बताया कि देवेंद्र सिंह सुबह पूजा-पाठ के बाद मकान की सीढ़ी से नीचे उतर रहे थे। इस दौरान सीढ़ी के पास पहले से बैठे एक जहरीले सांप ने उनके दाहिने हाथ में काट लिया। सांप के काटते ही वे जमीन पर गिर पड़े और जोर-जोर से चिल्लाने लगे। शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें तुरंत फुलवरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद उनकी हालत गंभीर पाते हुए सद...