हरिद्वार, नवम्बर 15 -- हरिद्वार। कनखल थाना पुलिस ने बैरागी कैंप क्षेत्र में सट्टा खेलते एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने मौके से 4780 रुपये नकदी, सट्टा पर्ची और पेन बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम की मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर मनोहर रावत ने बताया कि बैरागी कैंप तिराहे के पास पहुंचने पर मुखबिर ने सूचना दी कि शौचालय के पास एक युवक खाई-बाड़ी और सट्टा पर्ची का अवैध काम कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने प्रवीण पुत्र स्व. संजय निवासी कनखल को गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...