देहरादून, अक्टूबर 7 -- हरिद्वार। बैरागी कैंप में वाहनों की पार्किंग को लेकर सोमवार को ट्रेवल्स व्यवसायियों और पार्किंग ठेकेदारों के बीच विवाद खड़ा हो गया। ट्रेवल्स संचालकों ने पार्किंग शुल्क वसूले जाने का विरोध करते हुए कहा कि जिस भूमि पर पार्किंग बनाई गई है, वह उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की है, जबकि ठेकेदार उत्तराखंड सिंचाई विभाग द्वारा ठेका दिए जाने की बात कह रहा है। विवाद के दौरान मौके पर मौजूद पार्किंग रसीद काटने वाले कर्मचारियों ने बताया कि उनके पास पार्किंग का विधिवत ठेका है। लेकिन ट्रेवल्स व्यवसायी गिरीश भाटिया ने आरोप लगाया कि ठेकेदार विभागीय अनुमति या अनुबंध की प्रति तक नहीं दिखा सका। इस बात को लेकर वहां मौजूद ट्रेवल्स संचालकों में नाराजगी फैल गई और कुछ ही देर में बड़ी संख्या में वाहन स्वामी भी मौके पर पहुंच गए। विवाद बढ़ने पर बात...