हरिद्वार, जुलाई 18 -- श्रावण मेले में कांवड़ियों की भीड़ ने रफ्तार पकड़ ली है। बैरागी कैंप में डाक कांवड़ियों का कब्जा हो चुका है। मेरठ और मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहनों को अब लक्सर होते हुए हरिद्वार भेजा जा रहा है। इसके चलते हरिद्वार-लक्सर हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। इधर पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर हरिद्वार में भारी वाहनों की आवाजाही पर 23 जुलाई तक रोक लगा दी है। पुलिस की ट्रैफिक प्लानिंग अब असल परीक्षा में है। डाक कांवड़ की विधिवत शुरुआत के साथ ही बैरागी कैंप पूरी तरह भर चुका है। सुपर जोनल इंचार्ज मनोज कत्याल के अनुसार, अब तक बैरागी में तीन हजार से अधिक डाक कांवड़ वाहन आ चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...