हरिद्वार, अगस्त 30 -- हरिद्वार, संवाददाता। कनखल के पार्षद सचिन अग्रवाल ने डीएम को पत्र लिखकर बैरागी कैंप में कुंभ मेले के लिए आरक्षित भूमि पर अवैध पार्किंग और बाद में नियम विरुद्ध चार्जिंग पॉइंट की नीलामी का आरोप लगाया है। उधर, डीएम मयूर दीक्षित का कहना है कि इस मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में अनियमितता पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी। पार्षद ने पत्र में आरोप लगाया कि उत्तराखंड सिंचाई विभाग ने बीती बीस अगस्त को इस भूमि को 1.32 लाख रुपये में नीलाम कर दिया गया और नीलामी की कोई सूचना भी नहीं निकाली गई। उन्होंने कहा कि मेला आरक्षित भूमि को नीलाम करना अवैध है। यह भूमि केवल धार्मिक और मेला प्रयोजनों के लिए सुरक्षित रखी गई है। इसलिए वाणिज्यिक उपयोग के लिए नीलामी नियमों के विपरीत है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारियों पर कड़ी क...