हरिद्वार, जुलाई 5 -- कांवड़ यात्रा की सकुशल सम्पन्नता के लिए जन संघर्ष मोर्चा ने शीतला माता मंदिर के गंगा घाट पर पूजा कर प्रार्थना की। इस अवसर पर मोर्चा के सदस्यों ने श्री यंत्र मंदिर से बैरागी कैंप मार्ग में पसरी गंदगी का मुद्दा भी उठाया। अध्यक्ष गुलशन खत्री ने बताया कि कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है और अभी तक प्रशासन की तैयारी नाकाम दिख रही। लक्सर की तरफ से आने वाले यात्रियों को बैरागी कैंप की तरफ भेजा जाता है लेकिन यहां गंदगी के अम्बर हैं। चारों तरफ बदबू है ऐसे में कांवड़ियों के लिए बहुत परेशानी रहेगी। मार्ग भी क्षतिग्रस हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...