जहानाबाद, अगस्त 13 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के बैरागीबाग के समीप पइन में डूबने से बुधवार को शाम आठ वर्षीया एक बच्ची की जान चली गई। मृत बच्ची अनुराधा कुमारी करहरा गांव के निवासी इंद्रदेव यादव की पुत्री थी। वह बैरागीबाग स्थित अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करती थी। खबर के अनुसार उक्त लड़की शाम में शौच करने के लिए गांव के समीप ही पइन के किनारे गई थी। हाथ पैर धोने के क्रम में पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में चली गई और डूब गई। हल्ला होने पर गांव के कई लोग जूट गए। स्थानीय कुछ तैराक पानी में कूदे और शव को पानी से बाहर निकाल। पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल में लाया गया है। सूचना पाकर वार्ड पार्षद संघ के अध्यक्ष संजय यादव सदर अस्पताल में पहुंचकर मृतक के परिवारों को ढाढस बंधाया। शव को देखकर महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल था। इस सं...