औरंगाबाद, सितम्बर 19 -- कुंटुंबा प्रखंड के सिमरा थाना क्षेत्र के बैरांव गांव से जुड़ी दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला और एक युवक की मौत हो गई। पहली घटना बैरांव गांव में हुई। यहां के पिंकू राय की पत्नी 32 वर्षीय मीना देवी गुरुवार की रात अपने घर में बिस्तर पर सो रही थीं तभी एक विषैले सांप ने उन्हें डंस लिया। परिजन आनन-फानन में उन्हें औरंगाबाद सदर अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज, गया ले जाया जा रहा था। रास्ते में ही मीना देवी की मौत हो गई। घटना की सूचना पर सिमरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। दूसरी घटना सासाराम में हुई। बैरांव निवासी रामबलेश सिंह के 30 वर्षीय पुत्र रवि कुमार अपनी बहन के ससुराल में मृतक ससुर के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौर...