औरंगाबाद, नवम्बर 18 -- सिमरा थाना क्षेत्र के बैरांव गांव में आपसी विवाद के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाते हुए अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है। पहला मामला विनीता देवी की ओर से दर्ज कराया गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मुकेश कुमार और उनकी पत्नी गीता देवी घर में घुसकर उनसे गाली-गलौज करने लगे और मारपीट की। वहीं दूसरे पक्ष के मुकेश कुमार मेहता ने भी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उनके अनुसार उनके बड़े भाई विनय प्रसाद ने शराब के नशे में उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...