सीतामढ़ी, फरवरी 25 -- बथनाहा। विगत रविवार को बैरहा गांव स्थित सरेह में युवक की गला रेत कर निर्मम हत्या की जांच करने फोरेंसिक टीम पहुंची है। शव की पहचान सहियारा थाना क्षेत्र के हरनहिया गांव के वार्ड नं 14 निवासी विधिलाल साह के बड़े पुत्र अभिषेक कुमार के रुप में की गई थी। मामले को लेकर सोमवार को फोरेंसिक टीम स्थानीय पुलिस के साथ घटनास्थल व मृतक के घर पर जाकर जांच किया। हालांकि घटना की बावत स्थानीय लोग कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं। घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल है, जिसमें हत्या का कारण प्रेम प्रसंग नजर आ रही है। स्थानीय की माने तो पोस्टमार्टम के बाद जब शव मृतक के घर पर आया था तब कथित लड़की मृतक के घर पर रोती बिलखती आई थी। उसी वक्त वीडियो बनाया गया था। हालांकि इस मामले को लेकर बथनाहा थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने बताया कि अ...