दरभंगा, दिसम्बर 31 -- बिरौल, एक संवाददाता। प्रखंड के बैरमपुर गांव स्थित नागा बाबा पुण्य कुटी मंदिर परिसर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी साल के अंतिम दिन भव्य कलश शोभायात्रा के साथ नाम संकीर्तन नवाह यज्ञ का शुभारंभ हुआ। संकीर्तन को लेकर सुबह से ही कन्याओं की टोली मंदिर परिसर पहुंचने लगे। निर्धारित समय पर परिसर के ही सरोवर में पंडितों ने वैदिक मंत्रों के साथ सभी कन्याओं के कलश मे जल संग्रह कराकर पूरे गांव का भ्रमण किया। इस दौरान समस्त गांव में भक्ति में वातावरण बन गया था। मालूम हो कि बरसों से चल रही इस परंपरा को गांव के लोग आज भी बड़े ही श्रद्धा के साथ मनाते आ रहे हैं। साल के अंतिम दिन हुई नया संकीर्तन का समापन 9 जनवरी 2026 को होगा। इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम में मिथिलांचल के चर्चित कलाकारो की प्रस्तुति होगी। साथ ही 10 जनवरी को...