गंगापार, अगस्त 26 -- सैदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। धोकरी कछार में मवेशी चराने गए चरवाहे मंगलवार शाम बैरगिया नाला पार करते समय गंगा की बाढ़ में बह गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों व स्थानीय गोताखोरों के अथक प्रयास के बावजूद भी दोनों का पता नहीं चल पाया। मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस भी दोनों की तलाश में जुटी रही। हंडिया कोतवाली के बुजरुक गांव निवासी 65 वर्षीय श्यामनाथ व संग्रामपट्टी गांव निवासी 55 वर्षीय श्याम बिहारी गांव के दुखी राम, गुड्डू कोहार व अन्य साथियों के साथ कछार में मवेशियों को चराने गए थे। मंगलवार सुबह गंगा का पानी धोकरी गांव से जा रहे बैरगिया नाले पर बने पुल पर कम था। पानी कम होने की वजह से सभी चरवाहे पशुओं के साथ कछार में चले गए। तेज गति से बढ़ रही गंगा का पानी मंगलवार शाम पांच बजे तक काफी बढ़ गया। नाला तैरकर पार करते समय सभी चरवाहे ...