अररिया, नवम्बर 29 -- अररिया, वरीय संवाददाता जोकीहाट के तारण से बैरगाछी चौक पर बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के स्थानांतरित होने से स्थानीय कारोबारियों को काफी राहत मिली है। अररिया बैरगाछी के कारोबारियों का कहना है कि अब उन्हें बैंक में राशि निकासी, जमा करने सहित अन्य बैंकिंग संबंधी कार्यों में काफी सहुलियत हो रही है। कारोबारी हामिद आलम, तारिक आलम, अफजल मंसूरी, रणजीत साह, बुच्चू झा, सुरेन साह, सदानंद साह, सतेंद्र वर्मा, अफसर मंसूरी, जिलानी आलम, मोहम्मद राशिद आलम, सचिन साह आदि ने कहा कि नजदीक बैंक शाखा खुलने से उन लोगों को दूसरी जगह जाने व भटकने से मुक्ति मिली। उम्मीद है भविष्य में इसी तरह की सुविधाएं मिलती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...