सीतामढ़ी, जून 19 -- बैरगनिया। सीतामढ़ी सदर एसडीओ आंनद कुमार ने बैरगनिया रिंग बाँध का औचक निरीक्षण कर मरम्मत के कार्य मे गड़बड़ी को देखते हुए बागमती प्रमंडल के अभियंता से स्पष्टीकरण पूछने व विधि सम्मत करवाई के लिए सीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।एसडीओ श्री कुमार वुधवार को रिंग बांध का निरीक्षण किया इस दौरान बागमती प्रमंडल के कोई भी अभियंता उपस्थित नहीं थे कॉल करने पर कनीय अभियंता शुभम कुमार उपस्थित हुए।निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ईसी बैग में फिलिंग कार्य हो रही है लेकिन स्थानीय बालू के स्थान पर मिट्टी का उपयोग किया जा रहा था जिसका नमूना जप्त कर सीओ रंजीत कुमार को जांच कराकर अग्रेतर करवाई करते हुए प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया है।उन्होंने बताया कि बाढ़ पूर्व 10 जून तक बांध की मरम्मत के कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है जिसम...