सीतामढ़ी, फरवरी 15 -- बैरगनिया। स्थानीय पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने बंशी चाचा सेतु सड़क पुल के नीचे से एक शराब धंधेबाज को एक नाली राइफल, आधा दर्जन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार की पहचान थाना क्षेत्र के चकवा पुनर्वास गांव निवासी मुख्तार खान के पुत्र तमन्ना खान के रूप में कई गयी है। थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार ने बताया कि गत दिन पुलिस को सूचना मिली कि बंशी चाचा सेतु सड़क पुल (बागमती नदी पुल) के नीचे से शराब की खेप पास कराने हेतु कुछ हथियार बंद शराब तस्कर लाइनिंग कर रहे हैं। सूचना के आधार पर बैरगनिया थाना की पीएसआई मनीता कुमारी, पीटीसी कुमार दीपक सिंह बागमती नदी की तरफ चल दिए बागमती नदी के पास अवस्थित एसएसबी लक्ष्मीपुर कैम्प 20वीं वहिनी के असिस्टेंट कमांडेंट आलोक कुमार सिंह को ...